मैं किसी जरूरी काम से बाजार जा रहा था कि अचानक मेरी बाईं ओर की गली से एक बिल्ली दौड़ती हुई निकली, शायद उसे सड़क पार जाना था। वह मेरा रास्ता काटती तथा मैं बदशगुनी का शिकार होता, इससे पहले मैं लपक के आगे बढ़ गया, जबकि बिल्ली मुझे देख जहां थी वहीं दुबक गई थी। चंद कदम आगे बढ़कर मैं पलटा, बिल्ली वहीं खड़ी मेरी ओर आँख तरेरती हुई ऐसे ताक रही थी मानो कह रही हो ‘मानव के बच्चे आखिर काट दिया न मेरा रास्ता!’
बी-01, मीरा पैराडाइज, बालाजी चौक, गीता नगर, फेज-2, मीरा रोड, थाणे-401107 मो.9930211461