


गौरव गुप्ता
युवा कवि, अनुवादक। प्रकाशित कविता संग्रह- ‘तुम्हारे लिए’। इस जीवन में इस जीवन मेंबहुत सारी यात्राएं स्थगित रहींबहुत सारा प्रेम अधूरा रहाबहुत सारे आंसुओं कोआंखों के कोर ने सोख लियाबहुत सारे नाम कंठ तक रुके रहेजिसे पुकारा न जा सकाऔर इस तरह इस बीतते जीवन...
दुन्या मिखाइल/निज़ार कब्बानी/अर्नेस्टी कार्डेनल/महमूद दरवेश की कविताएं अनुवाद :गौरव गुप्ता
युवा कवि, अनुवादक।कविता संग्रह- ‘तुम्हारे लिए’। दुन्या मिखाइल 1965 में जन्मी दुन्या मिखाइल अरबी भाषा की इराकी कवि हैं।अपने लेखन के कारण अधिकारियों से प्रताड़ित होने के बाद उन्होंने अमेरिका में शरण ली। धन्यवाद मैं उन सभी को धन्यवाद देती हूँजिन्हें मैं प्यार नहीं करतीवे...
Recent Comments