पैबंद : कुलदीप सिंह भाटी

पैबंद : कुलदीप सिंह भाटी

लक्ष्मण को घर में सब प्रेम से लिच्छू कहते हैं। मां, पिता, दादा और बड़ी बहन किसना के साथ रहने वाला लिच्छू दस बरस का होने वाला है, पर आज भी घर में सबके स्नेह का पात्र है। परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। पिता एक फैक्ट्री में चौकीदारी करते हैं और मां घरों में...