ढलती शाम का सूरज : निशि रंजन ठाकुर

ढलती शाम का सूरज : निशि रंजन ठाकुर

कहानीकार के अलावा पत्रकार। प्रभात खबर, भागलपुर में न्यूज एडिटर। वहां बिलकुल नर्म धूप थी। ठंड की शुरुआत में इस नर्म धूप से सुखद कुछ नहीं हो सकता था। जेपी चबूतरे पर और पसर कर बैठ गया। सैंडिस कंपाउंड के इस हिस्से से जेपी को गजब का प्यार था। गुलमोहर व अमलताश के पेड़ों से...