सुरंग : नितिन यादव

सुरंग : नितिन यादव

युवा लेखक।वर्तमान निवास – जयपुर में। संप्रति स्वतंत्र लेखन।   ‘पता है, तुम आजाद भाला हो!’ मोहित ने दही-चीनी खिलाते हुए उससे कहा।  ‘आजाद भाला!’  उसने रुमाल से मुंह साफ करते हुए पूछा।मोहित ने कहा, ‘प्राचीन यूनान में कुछ सैनिक सोते समय सिरहाने भाला रखकर सोते...