तुम्हारी अनुभूतियों में : राजीव कुमार ‘त्रिगर्ती’ कविता वरिष्ठ कवि।अब तक दो कविता संकलन प्रकाशित।संप्रति अध्यापन। एक दिनजब तुम मुझे याद करोगीतब मैंतुम्हारे कमरे के गुलदस्ते मेंमुरझाएबासी फूल की सुगंध की तरहदूर जा चुका होऊंगातुम छोड़ोगीअपनी यादों को मेरे पीछेऔर वे लौट आएंगीमायूस होकरअलमारी की किताबों से...
Recent Comments