सत्या शर्मा ‘कीर्ति’

सत्या शर्मा ‘कीर्ति’

    युवा कवयित्री। प्रकाशित कृतियां‘तीस पार की नदियां’  और ‘वक्त कहां लौट पाता है’। पुरखा जब धरती सूख करफट जाएगीबादल जब सघन न हो पाएंगेमनुष्य जब बूंद – बूंदको तरसेगातब लाएगी गौरैयाचोंच भर पानीडालेगी समुद्र के पेट मेंपेड़ों की जड़ों मेंधरती की दरारों...
गौरैया तुम फिर आना : सत्या शर्मा ‘कीर्ति’

गौरैया तुम फिर आना : सत्या शर्मा ‘कीर्ति’

      युवा कवयित्री। काव्य संग्रह ‘तीस पार की नदियाँ’। जब जा रही थी गौरैयाअंतिम बार मेरे आंगन सेपलट कर देखा था मुझेअपनी उदास डबडबाई आंखों सेवह ढूंढ रही थीआंगन के टुकड़ों मेंअपना फुदकनानीम की डालों के बीचअपनी अठखेलियाँछत पर बिखरे ईंट-पत्थरों मेंअपना...