वरिष्ठ लेखक, भाषाविद और अनुवादक। |
(१९२८–७४) अमेरिकी कवयित्री। ‘लिव ऑर डाइ’ पुस्तक के लिए पुलित्जर पुरस्कार से सम्मानित।
साहस
साहस हम देखते हैं
छोटी-छोटी चीजों में
जैसे बच्चे के पहले कदम में
भूकंप जैसे भयानक समय में
पहली बार बाइक चलाते समय
जब आप गिरे होंगे पटरी पर
जब आप निकली होंगी अकेली यात्रा पर
मन में धुकधुकी पैदा हुई होगी
जब दूसरों ने आपको रोनी-बच्ची या
कंगाल या मोटी या पागल कहा होगा
कह दिया होगा आपको एलियन
आपने पी लिया होगा उनका जहर
छिपा लिया होगा उसे अपने भीतर
बाद में
यदि आपने बम और गोलियों से होने वाली
मौत का सामना किया होगा
तो नहीं किया होगा उसे बैनर के साथ
आपने किया होगा केवल एक हैट लेकर
अपनी छाती को ढकते हुए
आपने अपने भीतर की कमजोरी को
दुलारा नहीं होगा यद्यपि
वह थी आपके भीतर
आपका साहस एक छोटा कोयला था
जिसे आप निरंतर निगल रहे थे
यदि आपके साथी ने आपको बचाया
और आपको बचाते हुए खुद मर गया
तो उसका साहस मात्र साहस नहीं था
वह प्यार था
शेविंग सोप की तरह सहज प्यार
बाद में
यदि आपको घोर निराशा झेलनी पड़ी
तो आप झेल रहे थे उसे अकेले
आग से गरमाते रहे अपने रक्त
उखाड़ते रहे अपने दिल की पपड़ियां
और निचोड़ते रहे उसे मोजे की तरह
फिर मेरे प्रिय, आपने मसल डाला
अपने दुखों को सहलाते रहे उसकी पीठ
फिर ढक दिया आपने उसे एक कंबल से
और कुछ क्षण तक सोए रहने के बाद
जब वह फिर से जगा तो
वह बदल चुका था गुलाब की पंखुड़ियों में
बाद में
जब आप बुढ़ापा और उसके
नैसर्गिक नतीजों का सामना करेंगे
आपका साहस उस समय भी
छोटे-छोटे रूपों में दिखाई देगा
तलवार बनकर आएगा हर बसंत
आप चढ़ाते रहेंगे उनपर सान
जिन्हें आप प्यार करेंगे
वे जब प्यार के ज्वर में रहेंगे
आप कैलेंडर में उलझे रहेंगे
और अंतिम क्षणों में
मृत्यु पिछला दरवाजा खोलेगी
आप तब अपनी अवांछित चप्पल पहनते हुए
निकल पड़ेंगे बाहर।
हाउस नं. 222, सी.ए. ब्लॉक, स्ट्रीट नं.221, एक्शन एरिया-1, न्यू टाउन, कोलकाता-700156 मो.9903213630