युवा कवयित्री।राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, फतेहपुर में प्रवक्ता।
इंतजार एक नई सुबह का
संभावनाओं का क्षितिज
गहराते स्याह रंग में
डूब गया
कबूतरों का एक जोड़ा
झुरमुटों में दुबका
सरगोशियां करता है
रात के सन्नाटे में
आहटें सुनता
बार-बार चौंक उठता है
टूटे विश्वास के साथ
टूटा नहीं है वह
उसे इंतजार है
एक नई सुबह का।
खामोशी
इस दहलीज के बाहर
तुम्हारी आवाज जाएगी
तो जाने क्या क्या कहेंगे लोग
एक डरे हुए पिता ने
बेटी को खामोशी ओढ़ा दी।
संपर्क :आर्य समाज भवन, फतेहपुर-212601, उत्तर प्रदेश मो.8299774426
बहुत सुंदर
बहुत सुन्दर अंक।
बहुत आभार 🙏
सुंदर प्रस्तुति
समकालीन कविता की सशक्त हस्ताक्षर अर्चना सिंह की कविता समाज को सोचने के लिए विवश करती है।