एक बड़े देश ने खरबों डॉलर के अत्याधुनिक लड़ाकू विमान विक्रेता देश से इस शर्त पर खरीदे कि ये विमान पड़ोसी दुश्मन देश को न बेचे जाएं। जैसे ही ये विमान क्रेता देश में पहुंचे, पड़ोसी देश ने अंतरराष्ट्रीय मंचों पर हल्ला मचाना शुरू कर दिया कि इससे इस क्षेत्र का शक्ति संतुलन बिगड़ जाएगा तथा छोटे देशों को अपनी संप्रभुता बचानी मुश्किल हो जाएगी। जानबूझकर हथियारों के होड़ को बढ़ावा देने तथा अपना बाजार बनाने के नाम पर विक्रेता देश की नुक्ताचीनी भी की जाने लगी ।

कुछ समय बाद पड़ोसी देश ने भी उसी विमान की मांग विक्रेता देश के सामने रखी, परंतु विक्रेता देश ने बड़े देश के साथ अपनी पुरानी मित्रता का हवाला देते हुए इसे पड़ोसी देश को न बेचने की समझौते वाली बात बताई। किंतु यह देश था कि अपनी सुरक्षा के नाम पर हठ पाले हुए था।

अंततः विक्रेता देश ने पड़ोसी देश को निराश न करने की गरज से प्रस्ताव का चारा फेंका, हम आपको उस अत्याधुनिक विमान को मार गिराने वाला मिसाइल सिस्टम दे देते हैं।

समझौता पक्का हो गया!