संपादक : कमलेश वर्मा/सुचिता वर्मा
असहमतियों के वैभव के कवि : श्रीप्रकाश शुक्ल (आलोचना)
वाग्देवी प्रकाशन, नोएडा, मूल्य :600 रुपये
नई सदी में प्रेम, विश्वास और प्रतिवाद का आख्यान रचने वाले श्रीप्रकाश शुक्ल के रचना-संसार पर हमारे समय के प्रबुद्ध कवि-आलोचक और युवा लेखकों के आलेखों का यह संग्रह कई अर्थों में अद्वितीय है। साथ में कुछ रोचक साक्षात्कार भी हैं। एक सार्थक मूल्यांकन।

सुधा ओम ढींगरा
चलो फिर से शुरू करें(कहानी संग्रह)
शिवना प्रकाशन, सीहोर, मूल्य :250 रुपये
इस संग्रह की कहानियों में प्रवासी भारतीयों के जीवन के सुख-दुख हैं। इससे हम प्रवासियों के पारिवारिक रिश्तों और अन्य समस्यायों से रूबरू हो सकते हैं। मानवीय जीवन के उतार-चढ़ाव को हिम्मत के साथ डटकर सामना करने की प्रेरणा देनेवाली कहानियां!

सत्यपाल सहगल
दूसरी किताब(कविता संग्रह)
वाणी प्रकाशन, दिल्ली, मूल्य :350 रुपये
इन कविताओं में उदासी, कामना, अंतःसंघर्ष, उम्मीद और खामोशी बिखरी हुई हैं। ये कविताएं शोर नहीं करतीं, बस अपनी रौ में घटती रहती हैं।

फे. सीन. एजाज़
प्लूटो की मौत(कहानी संग्रह)
इंशा पब्लिकेशंस, कोलकाता, मूल्य :400 रुपये
बेहद सादगी के साथ और पारदर्शी शैली में लिखी गईं कहानियों में जिदगी की मामूली घटनाओं से भी गैरमामूली अर्थध्वनि पैदा की गई है। कहानियों के तयशुदा नतीजे गुप्त रखने के बजाय उन्हें पाठकों की कल्पना पर छोड़ दिया गया है। उर्दू कहानी का एक बेहद उम्दा चेहरा।

संपादक : जीतेंद्र जितांशु
स्त्रीनामा(कविता संकलन)
सदीनामा प्रकाशन, कोलकाता, मूल्य :250 रुपये
दो भागों में प्रकाशित ‘स्त्रीनामा’ में वरिष्ठ एवं युवा 100 कवयित्रियों की कविताएं संकलित हैं। इन कविताओं में स्त्री जीवन के साथ-साथ उस सामाजिक व्यवस्था के यथार्थ हैं जिनसे कवयित्रियां टकराती हैं। प्रत्येक कवयित्री पर एक लघु समीक्षा भी शामिल है।