युवा कवि।झारखंड सरकार में कार्यरत।

दो तितलियां

तुम्हारी जमीन भी नहीं है उतनी
जिसको
तुम रोज रौंदते हो
तुम्हारे हिस्से
बस उतना ही है
जिस पर
तुम्हारे कदमों के निशान
बाकी रह गए हैं

तुम्हारा समय भी नहीं है उतना
जिसको
तुम रोज देखते हो
बंद मुट्ठी से फिसलते
तुम्हारा समय उतना ही है
जिससे
तुम्हारी तदबीरों से
हाथ की रेखाएं बन गई हैं

तुम्हारा आसमान भी नहीं है उतना
जिसको
तुम रोज देखते हो
परिंदों के साथ उड़ते
तुम्हारा आसमान उतना ही है
जिससे
खिड़कियों से होकर
कमरे में आती हैं
तुम्हारे सपनों की
दो तितलियां।

संपर्क :फ्लैट न. ३०२, सुदर्शन अपार्टमेंट, कचनारटोली,पोहटिया, रांची, पिन८३४००३ मो.९४३०३६५३१३