यानोश हाय(1960)
महत्वपूर्ण हंगेरियन कवि और लेखक। गद्य की 16 किताबें, कविता की 8 पुस्तकें और कई नाटकों के लेखक। बुदापेश्त में स्वतंत्र लेखन।

कैसी जिंदगी

जिंदा रहें या नहीं
मछलियां पानी में
तैरती रहती हैं।

फैसला कर लिया क्योंकि

उसने फैसला कर लिया क्योंकि
फैसला करना पड़ा
कहा था उसने – वह करता नहीं प्रेम
आज ही से। और कल से भी नहीं
ढूंढ़ रहा है किसी को सड़क पर
जो करता है हिंसा उसके साथ
देता है धक्का दीवार की तरफ
करता है उसके पैरों को लात मारकर अलग
जहां कल वह कुत्ते के साथ था
उसने फैसला लिया, क्योंकि उसे कहना ही था
कि वह प्रेम नहीं करता
सड़क पर चलता है ऐसे
जैसे डिस्काउंट स्टोर के सामने
चलते हैं बूढ़े लोग।

क्या तुम मुझसे प्रेम करती हो

क्या तुम मुझसे प्रेम करती हो
नहीं
और यह तुम्हारे लिए अच्छा भी नहीं है
मेरे पास बुढ़ापा
तुम्हारे पास बच्चे
जिन्हें पिता की जरूरत नहीं
और बच्चे मुझे चाहिए नहीं
क्या तुम मुझसे प्रेम करती हो
नहीं
और नहीं, हां
बस नहीं।

अनुवादक – बी4/177, सफदरजंग एन्क्लेव, नई दिल्ली110029 मो.9900297891