संवाददाता यूक्रेन के सैनिकों के साथ चल रहा था।यु़द्ध की विभीषिका को अपने कैमरे में कैद करता जा रहा था।तभी रूस का एक लड़ाकू विमान गरजता हुआ तेजी से ऊपर से गुजरा।संवाददाता अपना कैमरा संभालाते हुए तुरंत झुक गया।सैनिकों ने अपनी-अपनी पोजीशन संभाल ली।विमान निकल गया।सैनिकों ने पत्रकार पर तंज कसा-क्यों डर गए?

पत्रकार दृढ़ता से बोला- नहीं, अपने कैमरे और कलम की सार-संभाल कर रहा था।

-क्यों?

-मैं बचूं या न बचूं, यह कैमरा और कलम जरूर बचनी चाहिए, ताकि सचाई बची रहे।

अब सैनिक खामोशी से उसके साथ चल रहे थे।