(1957-2023) पूर्वोत्तर भारत के सबसे प्रसिद्ध कवियों में एक। कोकबोरोक भाषा में कविता की कई पुस्तकें प्रकाशित। साहित्य अकादमी, नई दिल्ली से भाषा सम्मान पुरस्कार प्राप्त।

 

वरिष्ठ कवि और अनुवादक। कविता संग्रह हजार हाथ। बांग्ला और अंग्रेजी से कई रचनाओं का अनुवाद।

 

गहरी नींद

मैं अभी गहरी नींद में हूँ शांत
मां की छाती से चिपके दुधमुंहे शिशु जैसा
प्रेमिका के केशों में गहरे धंसा एक क्लांत चेहरा
फिर भी मेरे विचार
मेरी चिंताएं मुझे नींद में घेरती हैं
यहां अभी हमारे रक्त की तरह
मैं और मेरी नींद
घूम आते हैं लालिमा के साथ असंख्य हृदय

जबकि बुद्धिजीवी करते रहते हैं तोतारटंत
अपनी पार्टी के पिंजरे में
सत्ता, गर्व और समृद्धि के पहन ताज
यह मंत्रियों के सिर पर ही शोभा देता है
नींद में रहता हूँ मैं अपना राजा
मेरी निद्रा मुझे सम्राट बना देती है
सिर पर सुनहरा मुकुट होता है
जब मैं पहाड़ी रास्ते पार करता हूँ
सड़क किनारे झाड़ियां झुक आती हैं
उग्रवादी आगे बढ़ जाते हैं उन्हें रौंदते हुए
सुरक्षाकर्मियों के गर्वीले बूट रौंदते चलते हैं उन्हें
इस रास्ते से अब शव ले जाए जा रहे हैं
चेहरा पहचाना सा लगता है मृतक का
कुतुंगला की पत्नी ने भूख से बिलबिला कर
उबली हुई घास और दलदली मेंढक खाकर
चाहा थी शांत करना अपनी भूख
वह मर गई
वातुइराई की मौत आंत्रशोथ और पेचिश से हुई
अब वे कहते हैं
कोई आतंकी गोलीबारी में मारा गया
किसी का बेटा पुलिस और घुसपैठियों के बीच
चली गोलियों का शिकार हुआ
वह हमारे बैंक का ग्राहक था
थोड़ा बातूनी जरूर था
कुछ दिन पहले ही उसका विवाह हुआ था
जब भी वह रास्ते में मिलता
पूछता ‘किधर जा रहे हैं’
पहले मैं उत्तर दिया करता था
बाद में टालने लगा
क्यों बताऊं उसे मैं कहां जा रहा हूँ?
मैं भी कहां जानता हूँ अपनी मंजिल पूरी तरह
क्या मैं सचमुच कहीं जा रहा हूँ?
या अपने ताज की चमक से
सबको चकाचौंध में डाल रहा हूँ
केवल मेरी निद्रा ही जानती है यह
सोते रहना ही मेरा जीवन है

मेरे पिता मेरी इस नींद के खिलाफ हैं
मेरी मां इससे चिढ़ती हैं
पत्नी को क्रोध आता है
कुछ लोग हैं जो मुझे
और मेरी नींद को हिकारत से देखते हैं
फिर भी सामाजिक उत्सवों में
जमकर सभी शामिल होते हैं।
वे मुर्गे लड़ाकर धन कमाते हैं
सितारों के पास बैठकर ठहाके लगाते हैं
इस उत्तेजना में चमकते चेहरेवाली मेरी गहन निद्रा
छाती पर सवार मुझे सहलाती रहती है
चूमती रहती है।

संपर्क :मंजु श्रीवास्तव, सी11.3, एनबीसीसी विबज्योर टावर्स, न्यू टाउन, कोलकाता700156 मो.9674986495

Painting : Kana Handel