वार्षिक सदस्यता :300 रुपए + 270/- (रजिस्टर्ड डाक) = 570/-
वार्षिक सदस्यता :300 रुपए (साधारण डाक)
तीन साल : 850 रुपए + 810/- (रजिस्टर्ड डाक) = 1660/-
आजीवन :5000 रुपए/(साधारण डाक) (रजिस्टर्ड डाक से अपनी प्रति सुरक्षित प्राप्त करने के लिए प्रति वर्ष 270/- भेजें) विदेश – वार्षिक – 80 डॉलर
भारतीय भाषा परिषद के नाम से चेक या ड्राफ्ट भेजें
एजेंसियों और सदस्यों द्वारा चेक से भुगतान Bharatiya Bhasha Parishad के नाम या Neft> द्वारा Kotak Mahindra Bank, Branch : Loudon Street, A/c no. 8111974982, IFSC Code KKBK0006590पर भुगतान करें।
भुगतान के बाद एस एम एस या व्हट्सअप कर दें 8910269814 – मीनाक्षी दत्ता
जानकारी – कार्यालय के दिन दोपहर 12 बजे से संध्या 6 बजे तक
समय पर भुगतान करने वाली एजेंसियों को ही हम भविष्य में पत्रिका भेज पाते हैं।
प्रकाशित रचनाओं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।
सर्वाधिकार सुरक्षित, वागर्थ से संबंधित सभी विवाद कोलकाता न्यायालय के अधीन होगा।
प्रबंध : अमृता चतुर्वेदी
वितरण व अन्य कार्य : एस.पी. श्रीवास्तव, सूर्यदेव सिंह, अशोक बारीक, बैद्यनाथ कमती, खेत्राबासी बारीक, संतोष सिंह, प्रदीप नायक, प्रेम नायक।
वागर्थ रजिस्ट्रेशन नं. 61730/95
कुसुम खेमानी द्वारा भारतीय भाषा परिषद, 36ए, शेक्सपियर सरणी, कोलकाता-17 के लिए ऑनलाइन प्रकाशित और मुद्रित।
I like the editorial and all the stories.