प्रकाशित पुस्तक : ‘आधी रात की बारिश में जंगल’। रेलवे में कार्यरत।
मौसम
ईश्वर की पाती
हमतक लेकर आता है मौसम
मौसम ईश्वर का डाकिया है
मौसम एक दर्पण है
जिसमें दिखता है प्रकृति का मन
ईश्वर का रूप
मौसम वह रंग है
जो रंग लेता है अपने रंग में पूरी धरती
पूरे आकाश को
मौसम हवा है
धूप है बारिश है हिम है
वह कई रेशों से एक
बुनी हुई रस्सी है।
संपर्क :रेलकर्मी, जसीडीह, प्रो़फेसर कॉलोनी, बिलासी टाउन, देवघर, झारखंड-814113 मो. 9304231509