-भाई, मेरी लड़की के लिए कहीं अच्छा घर-वर दिखे, तो बताना!
-कैसा लड़का चाहिए?
-लड़का सरकारी नौकरी में हो। परिवार छोटा हो।
-छोटा परिवार!
-हां, उसपर भाई-बहनों की जिम्मेदारी न हो। उसके माता-पिता पेंशन होल्डर हों तो सोने पर सुहागा।
-एक इंजीनियर लड़का है चलेगा?
-क्या वह सरकारी नौकरी में है?
-नहीं, प्राइवेट जॉब में है, लेकिन पैकेज बहुत अच्छा है।
-तो फिर बात चलाओ न!
-लेकिन उसे इकलौती लड़की वाला परिवार चाहिए।
-ऐसा क्यों?
-इकलौती बेटी की संपत्ति अंततः दामाद की ही हो जाएगी न!
-यह भी कोई बात हुई!
-और तुमने जो कहा ‘छोटा परिवार’, वह कोई बात हुई!
सालडांगा बरदेही रोड, पोस्ट- रानीगंज, जिला- पश्चिम बर्धमान, प.बंगाल-713347 मो.7908569540
बहुत अच्छा संदेश ।