रेणु के गांव में नीलांबर द्वारा फिल्म प्रदर्शन

प्रस्तुति : आनंद गुप्ता

जन्मशती के अवसर पर फणीश्वर नाथ रेणु की कहानी ‘संवदिया’ पर बनाई गई फिल्म की पहली स्क्रीनिंग रेणु ग्राम, अररिया में हुई। फिल्म का निर्माण नीलांबर ने किया है। इसमें एक संवदिया के द्वंद्व और परिवार के विघटन के बाद स्त्री के जीवन की गरीबी और अकेलेपन की पीड़ा को दिखाया गया है।

हिंदी के एक बड़े रचनाकार की जन्मभूमि पर किया गया यह कार्यक्रम उस अंचल के लोक को समर्पित और संबोधित था। समारोह का उद्घाटन रेणु जी के वरिष्ठ पुत्र-द्वय पद्म पराग और अपराजित द्वारा किया गया। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में विनय कुमार, राकेश बिहारी, राजेश कमल एवं जिला प्रशासन के कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। फिल्म के अधिकतर हिस्से की शूटिंग रेणु जी के जन्म-अंचल में ही की गई है। इसलिए भी इस फिल्म के प्रति वहां के लोगों में बड़ा आकर्षण था।

‘संवदिया’ के निर्देशक ॠतेश कुमार ने फिल्म बनाने से संबंधित अपने संघर्षों और उपलब्धियों को सबके सामने रखा। कार्यक्रम में ‘संवदिया’ फिल्म के कलाकारों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन ममता पांडेय ने किया। धन्यवाद ज्ञापन डॉ मंटू कुमार ने किया। तकनीकी विभाग में विशाल पांडेय और अभिषेक पांडेय की महत्वपूर्ण भूमिका थी। कार्यक्रम का समायोजन मनोज झा और आदित्य प्रियदर्शी ने किया। यह कार्यक्रम साहित्य और जनता की सहभागिता के सुंदर उदाहरण के रूप में याद किया जाएगा।

परिषद सभागार में रंगशिल्पी द्वारा पंचलाइटका मंचन

प्रस्तुति : अभिषेक शर्मा

रेणु जन्मशती के दिन 4 मार्च को भारतीय भाषा परिषद और नाट्य संस्था रंगशिल्पी द्वारा आयोजित समारोह में फणीश्वर नाथ रेणु की प्रसिद्ध कहानी पर निर्देशक प्लाबन बसु के नाटक ‘पंचलाइट’ की 54 वीं प्रस्तुति हुई। रंगशिल्पी द्वारा नाट्य मंचन के इस अवसर पर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित हुआ। परिषद के सचिव केयुर मजमुदार ने स्वागत भाषण दिया। सुशील कान्ति ने कबीर के पद के गायन से कार्यक्रम की शुरुआत की। रेणु के जीवन और रचना संसार पर भारतीय भाषा परिषद के निदेशक डॉ.शंभुनाथ ने अपने विचार प्रस्तुत किए। ‘पंचलाइट’ फिल्म के निर्देशक प्रेम मोदी ने फिल्म निर्माण के दौरान हुए अनुभव को साझा किया। रंगशिल्पी की खूबी यह है कि यह मुख्यतः बांग्लाभाषी कलाकारों का एक दल है जो हिंदी के नाटक मंचित करता है। उनका हिंदी से प्रेम अपूर्व है। कार्यक्रम में परिषद कार्यकारिणी के सदस्य अमित मूंदड़ा उपस्थित थे।