युवा कवयित्री।हैदराबाद विश्वविद्यालय में शोधार्थी!
नहीं आया वसंत
आम के मंजर में
कोयल की आवाज में
बच्चों की किलकारी में
सरसों के खेतों में
बूढ़ों के चेहरे में
नहीं आया वसंत
स्त्रियों की हँसी में
विश्वविद्यालय के ज्ञान में
शिष्य के भान में
गुरुओं की शान में
नहीं आया वसंत
नेता के मुख में
जनता के दुख में
प्रशासन के तंत्र में
बाबा के मंत्र में
नहीं आया वसंत
ज्ञानी की सोच में
अपराधी के पेंच में
गांव की हाट में
शहर की चाट में
नहीं आया वसंत
फूलों की सुगंध में
नालों की दुर्गंध में
फलों के स्वाद में
ओल के कवायद में
नहीं आया वसंत।
संपर्क : वार्ड नं.२, गांव–पोस्ट : सिमरिया, वाया : गरहरा, जिला : बेगूसराय, बिहार–८५११२६ मो.८७९७४९४७६३