सुपरिचित कवि।कवितासंग्रह समय का पुल’, ‘लौटते हुए का होना’, ‘जाते हुए प्यार की उदासी से।रंगकर्म से गहरा जुड़ाव।संप्रति अध्यापन।

लौटना

जरूरी नहीं
कि लौटो यथार्थ की तरह
स्वप्न की भी तरह
तुम लौट सकती हो जीवन में
जरूरी नहीं
कि पानी की तरह लौटो
प्यास की भी तरह
लौट सकती हो आत्मा में
रोटी की तरह नहीं तो भूख की तरह
फूल की तरह नहीं तो सुगंध की तरह
लौट सकती हो
और हाँ
जरूरी नहीं कि लौटना
कहीं से यहीं के लिए हो
यहां से कहीं और के लिए भी
तुम लौट सकती हो…।

पृथ्वी का सबसे लंबा पुल नदी

स्वयं एक पुल है
पृथ्वी का सबसे लंबा पुल
पहाड़ से समुद्र को जोड़नेवाला
पहाड़ की हर बात
समुद्र तक पहुंचानेवाला
नगरों… कस्बों… जंगलों के
सुख-दुख का
निरंतर वाहक पुल
कभी मैं भी जाऊंगा समुद्र तक
उस पुल से
जो एक नदी भी है…।

हम मिलेंगे

पानी और फसल बनकर
किसी मेड़ पर हम मिलेंगे
और लहलहा उठेंगे
नमी और प्रकाश बनकर
मिलेंगे किसी शाख पर
और खिल उठेंगे बेसाख्ता
हम भूख और भोजन होकर
किसी देह में मिलेंगे
और तृप्त हो जाएंगे आत्मानंत में
एक दिन
नदी और समुद्र-रूप में
किसी छोर पर मिलेंगे
और अछोर हो जाएंगे परस्पर
हम मिलेंगे
किसी और ही जीवन में मिलेंगे
पर मिलेंगे जरूर!

संपर्क : साकेतपुरी, आर. एन. कॉलेज फील्ड से पूरब, प्राथमिक विद्यालय के समीप, हाजीपुर, वैशालीपिन : 844101 (बिहार) मो.9430800034