बाप-बेटे दोनों पैदल बाजार जा रहे थे।
गंदगी से सने नाली की सफाई कर रहे मजदूरों को देखकर। बेटे ने पूछा, ‘पापा, ये क्या कर रहे हैं?’
‘अरे बेटा, ये लोग नाली की सफाई करने वाले लोग हैं।’
‘क्या नाली की सफाई करने वाले अलग लोग होते हैं?’
‘हां बेटा। वे छोटी जात के होते हैं। गंदगी साफ करना इन्हीं लोगों का काम होता है।’
‘पापा, बड़ी जाति के लोग सफाई का काम नहीं करते?’
‘नहीं बेटा, बड़ी जाति के लोग सफाई का काम नहीं करते।’
‘तो वे क्या करते हैं?’
‘बाकी सब काम करते हैं। जब तुम बड़े हो जाओगे तो सबकुछ समझ जाओगे।’
‘हां पापा, समझ गए। बड़ी जाति वाले लोग गंदगी फैलाने का काम करते हैं और छोटी जाति वाले सफाई का काम।’
आदर्शनगर, हसपुरा, औरंगाबाद, बिहार-824120 मो. 9934003500