केरल के श्री शंकराचार्य संस्कृत विश्वविद्यालय में वरिष्ठ प्रोफेसर।

दस्ताने

छोटे छोटे काम करने वाले हाथों में
मोटे मोटे दस्ताने होते हैं
बड़े काम करने वालों के
दस्ताने महीन हुआ करते हैं

दस्ताने कई चीज़ों से बना करते हैं
ऊन के दस्ताने
कपड़ों के दस्ताने
रबड़ के दस्ताने
रौब के दस्ताने
पदों के दस्ताने
पूंजी के दस्ताने
परनिंदा और
आत्मप्रशंसा के भी
बना करते हैं महीन दस्ताने

दस्तानों की दुनिया में
दास्ताने हुआ करती हैं
दस्ताने उतरते हैं
दस्ताने चढ़ते हैं
दस्ताने भीगते हैं
कभी धुलते हैं
कभी जलते हैं
पर वे हथेलियां
जो मरोड़ती हैं
जो मसलती हैं
जो बटोरती हैं
वे खुद को हमेशा
बेदाग घोषित कर देती हैं

दाद दी जाती है
उन हाथ की सफाई को
जिनपर दास्तानों के कारण
दाग नहीं पड़ता।

रामायण

आर्यपुत्र करते हैं नित
आस्था से रामायण का पाठ
कहते हैं हर दिन –
कर लिया करो नहा धोकर
कुछ चौपाइयों का वाचन
न हो वाचन अगर तुमसे
सुन लिया करो तनिक देर
बैठ ही लिया करो तुम साथ
पकने में लगेगा चावल को
अभी समय कुछ और
गुंथ चुका है आटा
बेलनी हैं, सेकनी हैं रोटियाँ
दाल में लगा चुकी हूँ छौंक
पक रहा है साग
पीसनी है चटनी अभी
धुल चुके हैं बरतन
पर अभी हैं कुछ और भी
खुरदुरी हथेलियों से
मैं लगातार
पलटती जा रही हूँ पन्ने
इस पुरातन रामायण के
अभी और
कुछ और
बस कुछ और
अनगिनत हैं इसमें चौपाइयाँ
कहना चाहती हूँ मैं भी –
कुछ चौपाइयों का ही सही
कर लीजिए वाचन आप भी
जानती हूँ नहीं सिखाई गई होगी
यह लिपि आपको कहीं कभी
पढ़ रही हूँ युगों से मैं इसे
न हो वाचन अगर आपसे
नहा-धोकर साफ सुथरे हो आइए
देख लीजिए तनिक
सुन ही लीजिए जरा
कुछ तो समझ आ जाएगा अर्थ
आइये बस कुछ देर को ही कभी
बैठ लिया कीजिए यहां साथ।

जीवन

मत बोलो
कोई हड़प लेगा तुम्हारे विचार
वह कहलाएगा फिलॉसफर

मत गाओ
कोई चुरा लेगा तुम्हारी धुन
वह कहलाएगा संगीतकार

मत हँसो
कोई रिसा लेगा तुम्हारी हँसी
वह दिखेगा खुशमिजाज

मत रोओ
कोई बेच देगा तुम्हारे आंसू
वह बनेगा करुणानिधान

मत चीखो
कोई धर देगा तुम्हारे हाथ में मिष्ठान
प्रतिष्ठित होकर बनेगा भगवान

यह ऐसा समय है
तुम्हारे चारों ओर ध्वनि भेदी तरंगें हैं
तुम्हारे ऊपर है एक मजबूत ताक
जो बनी हुई है
संशय और आशंकाओं से
रख दो तुम अपना सभी कुछ
उसी मजबूत ताक पर
फिर जीते रहो
और रीतते रहो।

संपर्क : प्रो़फेसर एवं संकायाध्यक्षा, भारतीय भाषा संकाय, श्री शंकराचार्य संस्कृत विश्वविद्यालय, कालडी, केरल६८३५७४  मो.९४४७२९१५४९