युवा कवयित्री और शोधार्थी।
दादा जी दरख़्त हैं
इस घर के
दरख्त घर के आंगन में
जमा है बरसों से
बहुत गहरे तक फैली हैं
दरख्त की जड़ें
यहां तक कि दीवारों में भी
धंस गई हैं वे
और दिलचस्प है कि
इन दीवारों को दे रही हैं सहारा
जिसके चलते ‘अब गिरी कि तब’
दिखने वाली दीवारें जस की तस हैं
एक मुद्दत से
दरख्त मुखिया है घर का
मूल निवासी क्षेत्र-नगर का
लोग इसी के नाम से
जानते हैं हमें
बतलाते हैं वे
इस दरख्त की कहानी
कि उनके देखते-देखते
कई बार सूख कर हरा हुआ है यह
दरख्त कच्चे सूत से सूता गया
तीज त्योहार पर
सुहागिनों ने की परिक्रमा
पूजा अर्चना की और
अपने हाथों असीसा दरख्त ने
दरख़्त अपने जख़्म
छुपाता रहा गाहे-बेगाहे
पोंछता रहा अपने पत्तों से नम आंखें
जब क्रोध में आया तो सहस्रबाहु की तरह
फैला दी अपनी भुजाएं दसों-दिशाओं में
खड़ा रहा आंधियों में अडिग
दरख्त की शाखाओं पर
पड़ोसी घर को गुमान है अपनेपन का
जब बजते हैं दरख्त के पत्ते
छिड़ता है संगीत
और नाच उठता है पूरा मोहल्ला
दरख्त की यूं तो बहुत-सी कहानियां हैं
जिसे समय कहता रहा है
फिलवक्त इतना कहना है
कि अपने ही बीज से
अंकुरित पौध को देख
हर्षित हो रहा है दरख्त
दादा जी दरख्त हैं
इस घर के
घर हर्षित होता है उनसे।
संपर्क :जीआईसी नौगढ़ के करीब, सिद्धार्थ नगर-272207 (उत्तर प्रदेश) मो.9517626367