वरिष्ठ कवि।कई कविता संग्रह प्रकाशित।

आज मैंने कुछ नहीं किया

आज मैंने कुछ नहीं किया
अखबार तक नहीं पढ़ा
किसी से बात नहीं की
फोन पर भी नहीं

आज मैंने दिन भर
डाली पर खिले फूलों को देखा
एक नई चिड़िया देखी
गौरैयों बुलबुलों मैनाओं से अलग
उसकी आवाज सुनी
जैसे कंठ में घुंघरू हों

गली में टहलती गाएं देखीं
कुछ पिल्ले
आते जाते लोग देखे -दूध वाले सब्जीवालियां

हवा बह रही थी आकाश में मेघ थे
दूर पीपल लहराता था
उसके स्निग्ध पत्ते चमकते थे

बाईं ओर से उड़कर
दाईं ओर जाता धनेश का जोड़ा देखा

शाम को मैं मेघों और सूरज के मेल से बनी
चित्रकृतियां देखूंगा
चांद देखूंगा सलेटी अवगुंठन से झांकता
कोई कोई तारा भी देखूंगा जिधर उघाड़ होगा
सांप भी बोलता है चौमासे में
संध्या के झुटपुटे में मोर कोंकाते हैं
चातक कुलांचे भरते हैं पी आ पी आ पुकारते
बगुले वृक्षों पर लौटते हैं
तीतरों की पकील्यूं पकील्यूं
देखूंगा सुनूंगा बार बार
रात देखूंगा गहराती हुई
तीतरियां उड़ती हुईं
झींगुरों का गान सुनूंगा
मेंढ़कों का टर्राना

और गर बारिश होगी
अंधेरे में बैठा उसका गिरना देखूंगा
नींद आने से पहले।

एक नन्हा सूर्य

एक बच्चा
सारी शाम खेलता रहा मेरे साथ
अठखेलियां करता रहा
हँसता रहा खिलखिलाता रहा
अपनी अबूझ भाषा में
जाने क्या क्या बोलता रहा कहता रहा
मुझे अनंद से सराबोर, विभोर करता रहा
सोने से पहले

वही बच्चा
घुटरुन चलता आ गया है मेरे पास
सुबह सुबह
जबकि मैं आधा नींद में हूँ आधा जाग में
और उसकी नर्म मुलायम गदेली हथेलियां
फिर रही हैं मेरे चेहरे पर
कि शिरीष के फूल फिर रहे हैं
कि कमल की पंखुड़ियां
और उसकी आँ आँ
मेरी नींद के अधखुले द्वार पर
हौले हौले दस्तक दे रही है
मैं आंखें खोल कर मुस्कराता हूँ
कि किलक उठता है वह
मुझे जगा देखकर

अहा, कैसी अकुंठ निर्मल पावन भोर है यह
कि सूर्य उगा नहीं अभी
और एक नन्हा सूर्य
मेरे ऊपर चढ़ने की कोशिश कर रहा है।

उसका प्रसव

पशु पक्षियों में माएं
प्रसव के बहुत दिनों बाद बाहर निकलती हैं
सुनते हैं धनेश की मादा तो
दो तीन महीने बाद बाहर आती है कोटर से

पालतू पशुओं के पालक
बहुत ध्यान रखते हैं सानी पानी का
प्रसव के बाद
गुड़ तेल भी देते हैं
और स्त्रियों की सेहत के लिए
चिकित्सकीय सलाह
पौष्टिक खानपान
और समुचित आराम जरूरी है
लगभग छह महीने
इसके बाद भी भारी काम नहीं

पर वह दिहाड़ी मजूर थी
जिसका प्रसव हुआ
साइट से लौटते समय -ट्रैक्टर में
और पंद्रहवें दिन ही देखा उसे मैंने
तगारियां ढोते हुए।

संपर्क : /१३७  हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, सवाई माधोपुर, राजस्थान३२२०२१ मो.९७९९३६९९५८