– ताऊ प्रणाम, आपके लिए दीवाली उपहार लाया हूँ !
– आशीर्वाद बेटा। क्या लाया?
– एप्पल वाच है, आधुनिकता की पहचान! बस साथ लगा यह बटन दबाओ, समय चमकने लगेगा।
– बहुत बढ़िया, पर यह वाच बहुत महंगी होगी!
– आपको उससे क्या लेना। यह तो आपको मेरी तरफ से उपहार है!
– फिर भी!
– बात ऐसी है ताऊ। यह सीरीज 3 का माडल है। बढ़िया हालत में है। मैंने अपने लिए माडल 6 खरीदा लिया है।
– नहीं बेटा, तू इसे अपने पास ही रख। ताऊ ने आज तक किसी की उतरन नहीं पहनी थी!
एस जे 41, शास्त्री नगर, गाज़ियाबाद–201002, मो.9896888017