भारतीय भाषा परिषद और सांस्कृतिक पुनर्निर्माण मिशन द्वारा परिषद सभागार में ‘प्रेमचंद और आज का विश्व’ विषय पर संगोष्ठी, शोध संवाद एवं नाट्य मंचन का आयोजन किया गया।

इस संगोष्ठी में डॉ. शंभुनाथ, प्रो. हितेंद्र पटेल, प्रियंकर पालीवाल, प्रो राजश्री शुक्ला, युवा आलोचक प्रो. राहुल सिंह, प्रो.इतु सिंह, प्रो.रामप्रवेश रजक बोले। इसके बाद विभिन्न विश्वविद्यालयों के शोधार्थियों ने शोध संवाद में हिस्सा लिया। संस्कृति नाट्य मंच के कलाकारों ने प्रेमचंद की कहानी ‘हिंसा परमो धर्म:’ पर आधारित नाटक का सुंदर मंचन किया।

इस आयोजन में कोलकाता, मिदनापुर, शांतिनिकेतन, उत्तर 24 परगना, हावड़ा, हुगली  के साहित्य-प्रेमियों और विद्यार्थियों ने पूरी सक्रियता से हिस्सा लिया।